ठीक 22 वर्ष पहले आज के दिन हमारी सेना ने वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तानीयों को मार भगा कर कारगिल फतह की और चोटी पर तिरंगा फहराया था। गढ़वाल डिफेन्स अकादमी आज देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर तिरंगे की आन बान शान को बनाएं रखने वाले वीरों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए वीर नारियों की चरण वंदन करता है।
